RSM AGRA NEW MEMBERS : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा ने नए सदस्यों को नियुक्त किया

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा ने नए सदस्यों को नियुक्त किया 


राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा ने जिला कार्यकारिणी समिति के पुष्पा चौधरी ने ब्लॉक बरौली अहीर से भानु प्रताप को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का संयोजक और शैलेश को सह संयोजक (बरौली अहीर ब्लॉक) नियुक्त किया गया।  ऐसी क्रम में संगठन की रीती नीति को आगे बढ़ाते हुए वीरेंदर प्रताप सिंह सोलंकी को ब्लॉक बिचपुरी का संयोजक नियुक्त किया गया , जिनके द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के निर्देशानुसार कार्य करने का आश्वाशन दिया गया।  

इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष तिलक पाल चाहर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष फैलीराम गुर्जर, जिला सयुंक्त महामंत्री सतीश बघेल, जिला संगठन मंत्री राम कुमार चाहर, भवदीप त्यागी, योगेश कुमार,राम भजन सिंह राठौर, अजित चाहर, पूनम कारीरा आदि ने जिले और ब्लॉकों के समस्त पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी


RSM AGRA NEW MEMBERS : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा ने नए सदस्यों को नियुक्त किया




Reactions

Post a Comment

0 Comments