समस्त DIET Principal, AD Basic, BSA, DC, BEO,नोट करें
शैक्षिक सत्र 2022-23 में शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत *आउट आफॅ स्कूल बच्चों के सर्वे यथा चिन्हांकन, नामांकन एवं विशेष प्रशिक्षण* हेतु जनपद के *समस्त शिक्षा अधिकारीयों, सहायक श्रम आयुक्त, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा बाल विकास अधिकारीयों एवं हितधारकों (Special Educator, SRG, ARP, समस्त अध्यापक, अनुदेशक, शिक्षामित्र, BTC/ D.El.Ed. प्रशिक्षु, एवं जनपद में कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्थाओं)* को *महानिदेशक स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में* यूट्यूब के माध्यम से *दिनांक 22 जुलाई 2022 को 12:00 बजे से 2:00 बजे तक* उन्मुखीकरण किया जाना है। अतः आप से आपेक्षा है कि समस्त प्रतिभागियों को समय से लिंक साझा करते हुए youtube सेशन में प्रतिभाग कराना सुनिश्चत करें।
*यूट्यूब का लिंक निम्नवत है:*
https://bit.ly/out-of-school-children
0 Comments