ऑपरेशन एजुकेशन : सीडीओ आगरा द्वारा चलाया गया विशेष अभियान

ऑपरेशन एजुकेशन : सीडीओ आगरा द्वारा चलाया गया विशेष अभियान

ऑपरेशन एजुकेशन : सीडीओ आगरा द्वारा चलाया गया विशेष अभियान

शिक्षकों पर शिकंजा कसना

आगरा में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ए मणिकंडन ने 'ऑपरेशन एजुकेशन' शुरू किया है। जिसके तहत बिना सूचना दिए गैरहाजिर रहने वाले शिक्षक और देरी से विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसना है। 

'ऑपरेशन एजुकेशन' को लेकर सीडीओ ने जिले के 15 ब्लॉक में खंड विकास अधिकारीओ (बीडीओ) से विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया। तो जिले में 31 विद्यालय बंद मिले और 512 शिक्षक अनुपस्थिति मिले। 

सीडीओ के  'ऑपरेशन एजुकेशन' से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इंडिया न्यूज संवाददाता ने सीडीओ ए मणिकंडन से 'ऑपरेशन एजुकेशन' पर खास बातचीत की। जिसमें सीडीओ ने बताया कि, औचक निरीक्षण में अनुपस्थिति मिले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को निर्देश दिए हैं।और स्कूल के हेडमास्टर के साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए)की जिम्मेदारी तय कर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।।

Reactions

Post a Comment

0 Comments