primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet, khabartodays, khabar todays, e-pathshala
मिशन प्रेरणा
*जनपद-आगरा
प्रिय शिक्षक साथियों नमस्कार
पहली जुलाई को विद्यालय में पुनरागमन के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई।आशा है आप सभी स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे। वैश्विक महामारी के कारण छात्रों के पठन-पाठन में जो गंभीर क्षति हो चुकी है, एक शिक्षक के रूप में हम सभी चिंतित हैं। निराशा में आशा की किरण के रूप में ई-पाठशाला फेज़-4 को संचालित किया जा रहा है।
विभागीय निर्देशों के क्रम में ई-पाठशाला फेज़-4 को सक्रिय करने के लिए आप सभी को शीर्ष वरीयता के कुछ कार्यों को सम्पादित करने हेतु निम्नलिखित सुझाव प्रेषित किये जा रहे हैं-
1-प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में सभी शिक्षकों के साथ एक बैठक करें।
2-छात्रों को व्यक्तिगत रूप से प्रभावी सहयोग के लिए, शिक्षकों के बीच सभी नामांकित छात्रों का आपस में बंटवारा कर लिया जाय।
3-सभी शिक्षक साथी अपने-अपने कक्षा में आये हुए छात्रों के नाम, मोबाइल नंबर ,कक्षा और गाँव का नाम नोट कर लें तथा उनके नम्बर,अपने मोबाइल में Save भी कर लें।
4-आप को हर बच्चे से 15 जुलाई तक एक बार जरूर बात कर लेना है। 16 जुलाई से पुनः उसी क्रम से दुबारा बात करनी है।
5-वार्ता के प्रमुख बिन्दुओं को आप पहले से ही कालम बनाकर नोट कर लें, जिससे पहली बार की वार्ता में ही बच्चों के पास उपलब्ध सभी साधनों, समस्याओं एवं सहयोग की सम्भावनाओं को चिन्हित किया जा सके।
6-अगली बार की वार्ता में हम उनकी पिछली जानकारियों के आधार पर वर्तमान प्रगति का आकलन करेंगे। परिवार/प्रेरणा साथी के सहयोग से उनकी कठिनाईयों को दूर करने हेतु मार्गदर्शन करेंगे।
7- सक्रिय अभिभावकों, पूर्व छात्रों आदि को 'प्रेरणा साथी' के रूप में जोड़ने एवं सहयोग लेने का प्रयास करेंगे।
7-सभी प्रेरणा साथी का रजिस्ट्रेशन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कर लेंगे-
http://bit.ly/PrernaSaathi
8- 'प्रेरणा साथी' एवं स्मार्ट फोन वाले सभी अभिभावकों को 'प्रेरणा लक्ष्य ऐप' एवं 'दीक्षा ऐप' डाउनलोड कराने का विशेष प्रयास करें। तथा उन्हें व्यक्तिगत रूप से इनके उपयोगों से परिचित करायेंगे।
प्रेरणा लक्ष्य ऐप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें-
http://bit.ly/PrernaLakshyaApp
दीक्षा ऐप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें-
http://bit.ly/DIKSHA_App
9-जितने बच्चों के पास TV की सुविधा है। उन्हें (9:00AM से 1:00 PM) DD UP पर आने वाले कार्यक्रमों कक्षावार एवं विषयवार समय-सारणी को नोट करा दें जिससे वे निर्धारित समय पर देख सकें। इस कार्य में अभिभावकों को विशेष रूप से प्रेरित करें।
10-Whats up ग्रुप में जुड़े सभी अभिभावकों,प्रेरणा साथी, SMC सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा, ग्राम प्रधान आदि। सभी से अनुरोध करें कि ग्रुप में प्राप्त शैक्षिक सामग्री देखने हेतु 30 मिनट के लिए अपना फोन कुछ बच्चों को दें।
11-विभाग द्वारा प्राप्त 'शिक्षण सामग्रियों' एवं 'आओ अंग्रेजी सीखें' का हर एपिसोड नियमित रूप से विद्यालय Whats up ग्रुप में शेयर करते रहें।
12-ऑनलाइन सपोर्टिव सुपरविजन (ई-मेटरिंग) के समय(ARP,SRG एवं DIET मेंटर द्वारा) विद्यालय के सभी सदस्यों को आयोजित VC में पूरे उत्साह से जोड़ने का प्रयास करें।
हार्दिक शुभकामनायें एवं धन्यवाद!🙏
आपके सहयोग के लिए सदा तत्पर
टीम गुणवत्ता
जनपद- आगरा
0 Comments