E-PATHSHALA 5.0 : ई-पाठशाला के पाँचवे चरण हेतु सभी ARP, SRG, BEO, BSA एवं डायट प्राचार्य कृपया ध्यान दें

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet, khabartodays, khabar todays, e-pathshala, diksha 

E-PATHSHALA 5.0

 

सभी ARP, SRG, BEO, BSA एवं डायट प्राचार्य कृपया ध्यान दें-

 बच्चे शिक्षण कार्य में संलग्न रहें एवं सभी बच्चों तक पहुंच बनाने के दृष्टिगत मिशन प्रेरणा की   ई-पाठशाला का पाँचवाँ चरण दिनांक 04 जुलाई 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है।

 मुख्य गतिविधियां : -

  1.  शिक्षकों द्वारा मोहल्ला कक्षाओं  का संचालन एवम प्रेरणा साथी के सहयोग से अधिकतम  बच्चों को पठन पाठन में संलग्न करना । 
  2. प्रेरणा लक्ष्य एप के माध्यम से छात्रों का स्पॉट असेसमेंट । 
  3.  अभिभावकों से सम्पर्क एवम जिन अभिभावकों द्वारा  बच्चों को मोहल्ला कक्षाओं में नहीं भेजा जा रहा है, ऐसे परिवारों को चिन्हित कर काउन्सलिंग करना ।
  4.  प्रत्येक शनिवार को व्हाट्सएप के माध्यम से क्विज़।
  5.  प्रत्येक कक्षा और विषय के लिए साप्ताहिक कैलेंडर के अनुसार  शैक्षणिक सामग्री का प्रेषण । 
  6.  दूरदर्शन पर प्रसारित ई-कंटेंट  (समय प्रतिदिन 9 बजे से 1 बजे तक)। 
  7.  आओ अंग्रेज़ी सीखें कार्यक्रम का  व्हाट्सएप के माध्यम से पुनः प्रेषण ।
  8.  SRG/ARP/DIET मेन्टर द्वारा ऑनलाइन बैठकें आयोजित करना एवम e मेन्टटिंग ।


 अतः निर्देशित किया जाता है  कि संलग्न दिशानिर्देश के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय ।

आज्ञा से,
 महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश

Reactions

Post a Comment

0 Comments