LEAVES : ग्रीष्मावकाश की जगह परिषदीय शिक्षकों ने माँगी 40 EL

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet, khabartodays, khabar todays, e-pathshala

 

LEAVES

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने राज्य कर्मचारियों की भांति 40 दिन का अर्जित अबकाश (ईएल) देने की मांग को लेकर सोमवार को ट्विटर पर अभियान चलाया। स्वतः स्फूर्त शिक्षक समूह, उप्र. प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों ने बज यमंत्री, शिक्षा मंत्री समेत शासन प्रशासन को अपनी मांग को लेकर ट्विटर पर अभियान चलाया। शिक्षकों ने बताया कि उन्हें पहले 48 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलता था।


इसको भी अब कम कर दिया गया है। 15 दिन घटाकर शीतकालीन अबकाश के अंतर्गत कर दिया गया। इसके अलावा 14 दिन का आकस्मिक अवकाश मिलता है। शिक्षकों ने बताया कि उन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं चाहिए, वे राज्य कर्मचारियों की भांति 40 दिन की ईएल की मांग करते हैं जिसे वे साल भर में कभी भी ले सकते हैं। उप्र. प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्राइमरी का मास्टर, स्वतः स्फूर्त शिक्षक समूह समेत अन्य संगठनों के बैनर तले शिक्षक ग्रीष्पकालीन अवकाश को खत्म कर इसकी एवज में 40 दिन का ईएल देने की मांग करते हैं।
Reactions

Post a Comment

0 Comments