ONLINE CLASSES : कोरोना नियंत्रण तक स्कूलों में ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई, गर्मियों की छुट्टी के बाद संचालित कराने की तैयारी

ONLINE CLASSES : कोरोना नियंत्रण तक स्कूलों में ऑनलाइन ही होगी पढ़ाई, गर्मियों की छुट्टी के बाद संचालित कराने की तैयारी

ONLINE CLASSES
 
कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने तक बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी। गर्मी की छुट्टी के बाद जुलाई से ऑनलाइन क्लासेज संचालित कराने की तैयारी है। फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित चल रही हैं।

प्रदेश सरकार ने बेसिक स्कूलों स्कूलों में 20 और माध्यमिक स्कूलों में 15 मई तक शिक्षण कार्य बंद कर रखा है। 20 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।

दोनों विभाग के अधिकारियों का मानना है कि वैज्ञानिकों ने जिस प्रकार सितंबर तक कोरोना की तीसरी लहर आने और बच्चों के लिए अधिक घातक होने की जानकारी दी है, ऐसे में कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन कराना ही उचित होगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि शासन से निर्देश के बाद ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
Reactions

Post a Comment

0 Comments