ONLINE CLASSES : उत्तर प्रदेश में अब नहीं चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज, 20 मई तक रोक का आदेश

ONLINE CLASSES : उत्तर प्रदेश में अब नहीं चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज, 20 मई तक रोक का आदेश

Learn how to transform your face-to-face classes into online classes

 

कोरोना महामारी को देखते हए प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 15 मई और पहली से आठवीं तक के परिषदीय विद्यालयों के साथ दूसरे बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 20 मई तक ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह आदेश यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल एवं बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा परिषद एवं यूपी बोर्ड की ओर से कहा गया है कि

 इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाए। इससे पहले पहली से आठवीं तक के स्कूलों में 20 मई तक वर्क फ्राम होम के साथ ऑनलाइन क्लास चलाने की अनुमति दी गई थी।

 
विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास के साथ वर्क फ्राम होम की अनुमति दी गई थी। आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में शिक्षक घर से काम करेंगे जबकि जिला प्रशासन की ओर से सौंपे गए प्रशासनिक कार्यों को शत प्रतिशत संपादित करेंगे। 

यूपी बोर्ड सचिव ने यह निर्देश प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजा है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शासन की ओर से निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहली से 8वीं तक के सभी मान्यता प्राप्त एवं परिषदीय स्कूलों में 20 मई तक क्लास चलाने के आदेश को स्थगित कर दिया गया है।

 

 

 

#primary_ka_master, #primarykamaster, #basic_siksha_news, #basic_shiksha_news, #upbasiceduparishad, #job_update, #sarkari_naukari, #politics, #inidan_army, #khabartodays.com,#khabar todays,#primary ka master, #primary ka master news

Reactions

Post a Comment

0 Comments