SO SAD : मां की मौत पर सिसकियां लेते हुए ड्यूटी निभाता रहा बेटा

SO SAD : मां की मौत पर सिसकियां लेते हुए ड्यूटी निभाता रहा बेटा


 

लोकतंत्र की ड्यूटी में जुटे एक पीठासीन अधिकारी अपनी मां की अ्थी को कंधा नहीं दे सके। मतदान केंद्र पर ड्यूटी निभाते समय घर से फोन आया कि मां का निधन हो गया है। उन्होंने अधिकारियों से छुट्टी मांगी, लेकिन उन्हें नहीं जाने दिया। जिससे वह आंखों में आंसू लिए सिसकते हुए ड्यूटी निभाते रहे। दूसरी तरफ छोटे भाई ने मां का अंतिम संस्कार किया।


स्थानीय थाना के रेवसा गांव निवासी अनूप कुमार सैयदराजा नेशनल इंटर कालेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उनका छोटा भाई बीएलडब्लू वाराणसी में कार्यरत है। अनूप की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में चकिया के नदरा गांव में लगी थी।
उनकी मां की तबीयत खराब थी। अनूप ने बताया कि मां की बीमारी का हवाला देकर अधिकारियों से छुट्टी मांगी, लेकिन उनकी ड्यूटी नहीं काटी गई।
 

ऐसे में रविवार की शाम बीमार मां को छोड़कर ड्यूटी पर चले गए। सोमवार की सुबह मां सावित्री देवी की तबीयत अधिक खराब हुई तो अनूप की पत्नी ने फोन से सूचना दी। इस पर अनूप ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी देकर छुट्टी मांगी, लेकि न उन्हें घर जाने नहीं दिया गया।

 
थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उनकी मां का निधन हो गया। इस पर वह सिसकने लगे और बाद में छोटे भाई संदीप को फोन कर घर पहुंचने को कहा। छोटा भाई वाराणसी से घर पहुंचा और मां का अंतिम संस्कार किया। इस बारे में एसडीएम चकिया अजय मिश्रा ने बताया कि ऐसी कोई सूचना उनके संज्ञान में नहीं है।

 

 

#primary_ka_master, #primarykamaster, #basic_siksha_news, #basic_shiksha_news, #upbasiceduparishad, #job_update, #sarkari_naukari, #politics, #inidan_army, #khabartodays.com,#khabar todays,#primary ka master, #primary ka master news

Reactions

Post a Comment

0 Comments