BIOMETRIC ATTENDANCE : शिक्षकों को राइट टाइम करने की तैयारी, बायोमैट्रिक से लगेगी हाजिरी

BIOMETRIC ATTENDANCE : शिक्षकों को राइट टाइम करने की तैयारी, बायोमैट्रिक से लगेगी हाजिरी

BIOMETRIC ATTENDANCE : शिक्षकों को राइट टाइम करने की तैयारी, बायोमैट्रिक से लगेगी हाजिरी

सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कालेजों में शिक्षकों को राइट टाइम करने की कवायद शासन ने शुरू कर दी है। इसके लिए उनकी उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से लगाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल शासन ने इस संबंध में जिले से वर्तमान स्थिति की सूचना मांगी है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस कवायद की शुरुआत करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक से दो दिन में जानकारी मांगी गई है कि जिले में कितने विद्यालयों में बायोमैट्रिक की व्यवस्था है। अपर शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा को पत्र भेजा है। उन्होंने जानकारी मांगी है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कालेजों में शिक्षकों की उपस्थिति बायोमैट्रिक एप के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाए। इसके लिए प्रदेश स्तर पर अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है।

समिति ने जिले से मांगी रिपोर्ट

समिति ने जिला विद्यालय निरीक्षक से सूचना मांगी है कि जिले में कितने राजकीय विद्यालय संचालित हैं, उनमें से कितने विद्यालयों में बायोमैट्रिक मशीनें लगी हैं और कितने विद्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन पर शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। साथ ही कितने विद्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन स्थापित नहीं है और उसे स्थापित न करने का कारण क्या है?
Reactions

Post a Comment

0 Comments