SHIKSHA CHAUPAL : स्कूल खुलने पर लगेगी शिक्षा चौपाल, प्रधानाध्यापक बनायेंगे इसकी कार्ययोजना

 SHIKSHA CHAUPAL : स्कूल खुलने पर लगेगी शिक्षा चौपाल, प्रधानाध्यापक बनायेंगे इसकी कार्ययोजना

SHIKSHA CHAUPALलगेगी शिक्षा चौपाल : स्कूल खुलने पर प्रधानाध्यापक नई गठित विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुलाएंगे, जिसमें स्कूल संचालन की कार्ययोजना बनायी जाएगी। स्कूल की ओर से प्रत्येक गांव-मोहल्लों में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा चौपाल का उद्देश्य नवगठित विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, अभिभावकों और समुदाय को


बच्चों के लर्निंग आउटकम को सुधारने के लिए संचालित किए जा रहे मिशन प्रेरणा और उसके लक्ष्यों को हासिल करने के प्रयासों के बारे में जानकारी देना है। शिक्षा चौपाल में अभिभावकों को बच्चों के साथ समय बिताने, शैक्षणिक गृह कार्य पूरा कराने और लिखित कार्य के माध्यम से अभ्यास कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हें दीक्षा ऐप, प्रेरणा तालिका और प्रेरणा सूची के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्कूलों में उपलब्ध कराए गए गणित किट और क्लासरूम में प्रदर्शित की गई ¨पट्ररिच शिक्षण सामग्री भी प्रदर्शित की जाएगी।

 

Reactions

Post a Comment

0 Comments