SCHOOL REOPEN : जल्द शुरू होगी कक्षा छह से आठ की पढ़ाई

 SCHOOL REOPEN : जल्द शुरू होगी कक्षा छह से आठ की पढ़ाई

 

SCHOOL REOPEN

कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूलों में बंद चल रही पढ़ाई अब सरकार शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई फिर शुरू कराने पर विचार करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने पढ़ाई शुरू करने से पहले अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को टीम-11 के साथ बैठक में कहा कि राज्य सरकार दूरदराज के क्षेत्रों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने दूरदराज के क्षेत्रों में जीवनरक्षक दवाएं सुलभ कराने में ड्रोन के उपयोग की योजना का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा। 
 
योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी आठ आकांक्षात्मक जिलों में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। इन जिलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाए। आकांक्षात्मक जिलों में योगी ने टेलीमेडिसिन व टेलीकंसल्टेशन को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। 
 
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल आदि उपस्थित थे।
Reactions

Post a Comment

0 Comments