SARKARI NAUKARI 2021 : सरकारी विभागों के 50 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, सीएम योगी ने प्रस्ताव पर दी सहमति
यूपी के सरकारी विभागों के 50 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, सीएम योगी ने प्रस्ताव पर दी सहमति
यूपी के सरकारी विभागों में रिक्त करीब 50 हजार पदों पर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन रिक्त पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की नई भर्ती प्रक्रिया पर अपनी सहमति जता दी है।
जिसके तहत अब जल्दी ही आयोग इन पदों को भरने के लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराएगा। इसके साथ ही आयोग वर्ष 2020 के पूर्व से लंबित उन 13 परीक्षाओं के अंतिम परिणाम भी अगले दो माह में जारी कर देगा। जिसके आधार पर पांच हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी। उसी के बाद आयोग विभिन्न विभागों में रिक्त करीब 50 हजार पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरु करेगा।
विभिन्न सरकारी विभागों के इन रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही कार्यवाही के बाबत उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि तमाम विभागों के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोग की योजना तैयार हो गई है। प्रदेश सरकार को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है। सरकारी विभागों के रिक्त पदों को पारदर्शी तरीके से भरने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई निर्देश दिए हैं। जिसके तहत आयोग ने विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली तैयार कर उसका प्रजेंटेशन बीते दिनों मुख्यमंत्री के समक्ष किया गया था। उसके बाद अब आयोग ने सरकारी विभागों के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोग द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराने की तैयारी शुरु की है। आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। मुख्यपरीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से प्राप्त सूचना के अनुसार, परिवार कल्याण विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों, राजस्व परिषद में राजस्व लेखपाल के 7882 पदों, कृषि निदेशालय में प्राविधिक सहायक-ग्रुप -सी के 1817 पदों, राजस्व परिषद में कनिष्ठ सहायक के 1137 पदों, आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक विभाग में सहायक लेखाकार के 1068 पदों, गन्ना एवं चीनी विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक के 874 पदों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ के 700 पदों , वन विभाग में वन रक्षक के 694 पदों, प्रशिक्षण एवं सेवायोजना विभाग में अनुदेशक के 622 पदों और चिचित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे प्राविधिज्ञ के 456 पदों पर भर्ती करने के लिए कार्यवाही शुरु की गई है। इस साल इन सभी पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा भी कई अन्य विभागों के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही आयोग कर रहा है।
यूपीएसएसएससी जल्द ही रिक्त पदों को भरने के लिए कराएगा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)
लखनऊ : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) पहले 13 लंबित भर्ती परीक्षाओं के अंतिम परिणाम जारी करने की कार्यवाही करेगा। इसके बाद ही करीब 50 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। फिलहाल विभागों से आ रहे भर्ती प्रस्तावों की खामियां दुरुस्त कराने की कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर से आयोग की नई भर्ती प्रक्रिया पर सहमति देने के बाद आयोग ने अपनी प्राथमिकता साझा की है। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक आयोग जल्दी ही रिक्त पदों को भरने के लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराएगा। इससे पहले वर्ष 2020 के पूर्व से लंबित 13 परीक्षाओं के अंतिम परिणाम अगले दो माह में जारी करने की योजना है। इससे पांच हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिलेगी।
प्रमुख विभागों की रिक्तियां
परिवार कल्याण विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता- 9212
राजस्व लेखपाल- 7882
कृषि प्राविधिक सहायक- 1817
राजस्व परिषद में कनिष्ठ सहायक- 1137
सहायक लेखाकार- 1068
गन्ना पर्यवेक्षक- 874
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ- 700
वन विभाग में वन रक्षक- 694
प्रशिक्षण एवं सेवायोजना विभाग में अनुदेशक - 622
चिचित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे प्राविधिज्ञ- 456
0 Comments