PRIMARY KA MASTER YOUTUBE SESSION : बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 19 फरवरी को यूट्यूब सेशन होगा लाइव

PRIMARY KA MASTER YOUTUBE SESSION : बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 19 फरवरी को यूट्यूब सेशन होगा लाइव

PRIMARY KA MASTER YOUTUBE SESSION

 

ऑपेरशन कायाकल्प व मिशन प्रेरणा को गति देने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 19 फरवरी को यूट्यूब सेशन होगा लाइव, क्लिक करके देखें ऑनलाइन जुड़ने का लिंक व चर्चा का विषय



मा0 बेसिक शिक्षा मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) जी की अध्यक्षता में आॅपरेशन कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा को गति प्रदान करने के उद्देश्य से अत्यन्त महत्वपूर्ण सत्र यू ट्यूब लाइव के लिंक https://youtu.be/bB52JDsmCm8 द्वारा से दिनांक 19 फरवरी 2021 को अपराह्न 12.30 से 2.00 बजे के मध्य आयोजित किया जा रहा हैं, जिसके सम्बन्ध में निम्न कार्यवाही अनिवार्य रूप से सम्पादित की जाये-


★ दिनांक : 19 फरवरी 2021
★ समय : 12:30PM - 02:00PM
★ यूट्यूब सेशन लिंक : https://youtu.be/bB52JDsmCm8



💥अन्य विभागों के समस्त प्रतिभागियों के शत्-प्रतिशत प्रतिभाग को सुनिश्चित किये जाने हेतु अपने जनपद के जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से पत्र का प्रेषण।

💥विभिन्न माध्यमो यथा ई मेल, वाट्स एप इत्यादि के माध्यम से समस्त प्रतिभागियों को निर्धारित यू ट्यूब लिंक एवं मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम का प्रेषण।
 
💥जनपद / विकास खण्ड स्तरीय विभागाध्यक्ष एवं टीम को व्यक्तिगत रूप/खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से यू ट्यूब सत्र से जुड़ने हेतु निमन्त्रण/अनुरोध।

अतः पत्र के साथ सलंग्न दिशा निर्देश एवं मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक अध्ययन करते हुये इस महत्वपूर्ण सत्र को सफल बनाना सुनिश्चित करें।


YOUTUBE SESSION
YOUTUBE SESSION

 

 

Reactions

Post a Comment

0 Comments