OLD PENSION : सांसद-विधायकों को पेंशन तो शिक्षकों और कर्मचारी को क्यों नहीं

 OLD PENSION : सांसद-विधायकों को पेंशन तो शिक्षकों और कर्मचारी को क्यों नहीं

 

OLD PENSION

बाबागंज विकास खंड के बहोरिकपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को अटेवा की एक बैठक में पुरानी पेंशन को लागू करवाने का संकल्प दोहराया गया।

बैठक में जिला संगठन मंत्री रवीश कुमार यादव ने कहा कि अटेवा एकमात्र ऐसा मंच है जो केवल एकमात्र मुद्दे पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर चल रहा है। जिला मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश आर्य, सह संयोजक कृपाशंकर पांडेय ने भी अपने विचार रखे। अवसर पर लालमणि यादव ने कहा कि जब विधायक एवं सांसद को आजीवन पेंशन दी जा सकती है तो शिक्षक और कर्मचारी क्यों नहीं ले सकते।

इस दौरान नई कार्यकारिणी का गठन हुआ इसमें संरक्षक वासुदेव सरोज, संयोजक संजय कुमार, सहसंयोजक राजेश पांडेय, कमलेश गौतम, अशोक सरोज, महामंत्री संजीत सरोज, कोषाध्यक्ष अनिल सरोज, प्रेस प्रवक्ता मनीष रंजन, सोशल मीडिया प्रभारी विनोद सरोज, आईटी सेल मुकेश पांडेय, मंत्री कौशलेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री राजेश सरोज, संगठन मंत्री अमरनाथ सरोज, संयुक्त मंत्री राघवेंद्र को चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृपाशंकर पांडेय व संचालन डॉ. सुंदरम श्रीवास्तव ने किया।
 

पुरानी पेंशन, डीए के लिए सोशल मीडिया पर छेड़ी जंग

 

पुरानी पेंशन बहाली तथा डीए फ्रीज करने का फैसला वापस लिए जाने की मांग को लेकर एक बार फिर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रणनीति बनाई गई है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को लेकर अभियान शुरू हो गया है। अलग-अलग संगठनों की ओर से फेसबुक पर एकाउंट भी खोले गए हैं और उन्हें संचालित करने के लिए अलग टीम का गठन किया गया है।
OLD PENSION

इन मुद्दों को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के अलग-अलग संगठनों की ओर से एक फरवरी से आंदोलन की घोषणा की गई थी। एक फरवरी को चेतावनी दिवस मनाया गया। जल्द ही आगे के आंदोलन का कार्यक्रम जारी किया जाएगा। डाक विभाग के कर्मचारी नेताओं का कहना है कि 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गई थी लेकिन उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया। ऐसे में अब लंबी लड़ाई की योजना बनाई गई है। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने फेसबुक पर इन मुद्दों पर अभियान चला रखा गया है।

संघ के पदाधिकारियों की ओर से बिंदुवार मुद्दे उठाने के साथ लोगों से समर्थन की अपील की जा रही है। जिलाध्यक्ष नरसिंह का कहना है कि स्थितियां सामान्य होने के बाद सड़क पर आंदोलन की योजना है। इससे पहले जनसमर्थन जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया गया है। पुरानी पेंशन बचाओ मंच की ओर से अटेवा नाम से फेसबुक एकाउंट खोला गया है।

इससे राज्य के कर्मचारी और शिक्षक जुड़े हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाने के लिए एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) नाम से एकाउंट खोला गया है। अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.हरि प्रकाश यादव का कहना है कि इन एकाउंट से तीन लाख से अधिक लोग जुड़े हैं। उनका कहना है कि अब स्थितियां सामान्य होने लगी हैं और सड़क पर भी आंदोलन की तैयारी की गई है।
ट्विटर पर अभियान 23 मार्च को
पुरानी पेंशन बहाली की मांग तथा निजीकरण के विरोध में अटेवा की ओर से ट्विटर पर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों और कर्मचारियों से संपर्क शुरू कर दिया गया है।

 

 
Reactions

Post a Comment

0 Comments