CORRUPTION: धन उगाही का संदेश वायरल होने के बाद महिला खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित, बीएसए पर भी जांच की आँच

 CORRUPTION: धन उगाही का संदेश वायरल होने के बाद महिला खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित, बीएसए पर भी जांच की आँच

 

बेसिक शिक्षकों के अंतर जिला तबादलों में धन उगाही करने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने गोंडा जिले की वजीरगंज की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ममता सिंह को निलंबित कर दिया है। इस मामले में शिक्षक ने भी बीईओ को धन देना स्वीकार किया है। 


बीएसए की रिपोर्ट पर अपर शिक्षा निदेशक बेसिक सरिता तिवारी ने बीईओ को निलंबित करते हुए उन्हें निलंबन अवधि में डायट से संबद्ध किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा ने अपर शिक्षा निदेशक बेसिक को रिपोर्ट भेजी कि जिले की वजीरगंज विकासखंड की बीईओ ममता सिंह ने अंतर जिला तबादलों में धन उगाही की है, वीडियो वायरल होने पर शिक्षक शिवशंकर सिंह से बात की गई तो धन उगाही को सही बताया और कहा कि बीईओ के निर्देश पर यह कार्य हुआ है। 

CORRUPTION

CORRUPTION

CORRUPTION


Reactions

Post a Comment

0 Comments