CORONA SAMPLING : कोरोना की जांच के लिए अब स्कूलों में विशेष शिविर लगाया जाएगा

CORONA SAMPLING : कोरोना की जांच के लिए अब स्कूलों में विशेष शिविर लगाया जाएगा

 CORONA SAMPLING : कोरोना की जांच के लिए अब स्कूलों में विशेष शिविर लगाया जाएगा

कोरोना की जांच के लिए अब स्कूलों में विशेष शिविर लगाया जाएगा। यहां कोविड सैंपलिंग की जाएगी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कई राज्यों में बढ़ने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया जा रहा है। आगामी एक मार्च से स्कूल खुलने जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन से इस बाबत संपर्क किया है। जल्द ही रोटेशन प्रणाली के तहत जांच शुरू हो जाएगी।

 कई राज्यों में कोविड-19 वायरस का दोबारा हमला तेज हुआ है। इसे देखते हुए शासन ने एक बार फिर स्क्रीनिंग और सैंपलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। आगामी एक मार्च से स्कूल भी खुलने जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अब स्कूलो में कोरोना सैंपलिंग का माइक्रोप्लान तैयार किया है। विभाग की टीम बारी-बारी स्कूलों में जाएगी और वहां छात्र-छात्राओं की कोरोना सैंपलिंग करेगी। सीएमओ डा. एसके गर्ग ने बताया कि स्कूलों कालेजों में जल्द कोरोना सैंपलिंग शुरू की जाएगी। इसके लिए टीमों को निर्देश दिया गया है।

 

Reactions

Post a Comment

0 Comments