COMPUTER TRAINING : कंप्यूटर में महारत हासिल करेंगे बेसिक के शिक्षक, दीक्षा पर ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित

COMPUTER TRAINING : कंप्यूटर में महारत हासिल करेंगे बेसिक के शिक्षक, दीक्षा पर ऑनलाइन मॉड्यूल विकसित

COMPUTER TRAINING

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् ( एससीईआरटी) ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को कंप्यूटर में दक्ष बनाने का निर्णय लिया है। परिषद ने प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन माड्यूल विकसित किया है। पहले चरण में उन्हें मौका दिया जाएगा जो प्रशिक्षण के लिए इच्छुक होंगे। कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई थी। पठन पाठन पुनः सुचारू रूप से कराने के लिए बतौर विकल्प ऑनलाइन शिक्षण शुरू किया।

इस दौरान कंप्यूटर में दक्ष न होने व जानकारी के अभाव में शिक्षकों को बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई ऐसे भी शिक्षक थे जो तकनीकी रूप से दक्ष न थे। उन्होंने ऑनलाइन कक्षाओं से दूर बनाए रखी थी। भविष्य में ऐसे शिक्षकों को इस तरह की समस्याओं का फिर से सामना न करना पड़े, इस लिए उन्हें प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया है। 


Reactions

Post a Comment

0 Comments