CASHLESS MEDICAL SERVICE : शिक्षकों और शिक्षामित्रों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की मांग

CASHLESS MEDICAL SERVICE : शिक्षकों और शिक्षामित्रों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की मांग

CASHLESS MEDICAL SERVICE : शिक्षकों और शिक्षामित्रों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की मांग

 

उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने सरकार से परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षामित्रों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की मांग की है। रविवार को दारुलशफा स्थित कार्यालय में आयोजित संघ की प्रांतीय बैठक में शिक्षकों और शिक्षा मित्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए अनिल यादव ने कहा कि सरकार को शिक्षकों की जिले के अंदर स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होनी चाहिए। परिषदीय शिक्षकों, एवं अनुदेशकों का 10 लाख का सामूहिक बीमा कराया जाए। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा से एनजीओ का दखल खत्म किया जाना चाहिए । उन्होंने शिक्षामित्रों के लिए बैठक में नई नियमावली बनाकर मानदेय 30 हजार रुपये करने, 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराकर उनका वेतन भुगतान कराने की भी मांग की। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों का भी 31 मार्च तक परिचय पत्र जारी करने और डायरी उपलब्ध कराने की मांग की।

उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट को भी सरकार जल्द लागू करे। संघ के प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र कुमार, संदीप दत्त, रश्मिकांत द्विवेदी, दिनेश यादव, पवन विद्या वर्मा, विद्या निवास यादव, फारूख अहमद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

 

Reactions

Post a Comment

0 Comments