SHIKSHA MITRA : शिक्षामित्रों की तरफ अखिलेश यादव की निगाह टेढ़ी , अखिलेश बोले यह शिक्षामित्र किसी के नहीं हो सकते


 स्नातक लखनऊ खण्ड में हुए चुनाव में सपा प्रत्याशी राम सिंह राणा की करारी हार पे आखिर कार शिक्षामित्रों पर तंज कसते हुए अखिलेश जी ने कहा कि यह शिक्षामित्र किसी के हो ही नही सकते इस लिए आज समाज मे इनकी बदतर स्थिति बनती जा रही है,और निराकरण दूर दूर तक नही सोच सकते।

अब इस बात से आशय यही लगाया जा सकता है,कि कहीं न कहीं यह हार की टीस अखिलेश जी को भी खली,क्योकि शिक्षामित्रों ने उनको बिल्कुल भी वोट नही किया। कहते है,एक मछली ही पूरे तालाब को गंदा कर देती है, ठीक उसी तरह से रिजवान जैसे लोगो की राजनीतिक महत्वकांक्षा ने पूरे शिक्षामित्रों के लिए सारे रास्ते बंद कर रखे है।,एक रावण की वजह से पूरी लंका का सर्वनाश हो गया,यही स्थिति आज शिक्षमित्रों की है,वो न घर का है,न घाट का।
Reactions

Post a Comment

0 Comments