SCHOOL INSPECTION : निरीक्षण अधिकारियों द्वारा गोरखपुर भ्रमण के दौरान पूछे गए प्रश्न: हो सकता है आगे अपने जनपद या ब्लॉक का नंबर आ जाए
- प्रेरणा सूची और प्रेरणा प्रेरणा तालिका मैं क्या अंतर है ?? (प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका प्रत्येक कक्षा में चस्पा होना चाहिए और भरा भी हो )
- व्हाट्सएप्प ग्रुप से कुल कितने बच्चे जुड़े हैं ?? (प्रत्येक क्लास का अलग-अलग ग्रुप होना चाहिए)
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े कुल अभिभावकों की संख्या कितनी है ??
- आपने कुल कितने अभिभावकों को दीक्षा एप लोड करवाया है ?? (उसका रजिस्टर होना चाहिए)
- शारदा क्या है ??
- ड्रॉपआउट क्या है ??
- क्लास में कितने दिन बच्चा नहीं आता है तो उसे ड्रॉपआउट कहते हैं ??
- मोहल्ला क्लास चलाते हैं या नहीं ??
- गांव में जाकर कितने अभिभावकों से प्रत्येक दिन आप संपर्क करते हैं ??
- आपके विद्यालय में लाइब्रेरी है या नहीं ?? (उसमें एनसीईआरटी की बुक होनी चाहिए)
- आपके विद्यालय में वाटर सप्लाई मल्टीपल हैंडवाश है या नहीं ?? (शौचालय में जाकर खुद वाटर सप्लाई चेक किया)
- कुल रजिस्टरओं की संख्या कितनी है ??
- सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए तीनों मॉड्यूल का अध्ययन किया है या नहीं ??
- कुल कितनी दक्षता ए निर्धारित हैं ??
- आपकी स्कूल का सबसे बेस्ट टीचर कौन है ??
- ड्रेस ,बैग, जूता- मोजा स्वेटर और पुस्तक वितरण हुआ है कि नहीं ??( रजिस्टर चेक किया गया उस पर बच्चे अभिभावक एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर होना चाहिए)
- कंपोजिट ग्रांट के पैसे का उपभोग कहां कहां किया और कितना पैसा अवशेष है ??
- अभिभावकों को कितने दिन के अंतराल पर बुलाकर बच्चों को होमवर्क देना है ??
- शिक्षक डायरी भरी गई है या नहीं ??
- सहज क्या है और किसके लिए निर्धारित है ??
- ई पाठशाला रजिस्टर में दर्ज बच्चों की संख्या कितनी है ?( उसका रजिस्टर चेक किया)
- मिशन प्रेरणा के मुख्य घटक क्या है ??
- बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिया गया है या नहीं ??
- वह किस कलर का है और उस पर कैसे चित्र बने हुए हैं ?? (बच्चों को बुलाकर पूछा गया)
- . कक्षा 5 के गणित का प्रेरणा लक्ष्य क्या है ??
- कक्षा 3 के हिंदी का प्रेरणा लक्ष्य क्या है ??
- दूरदर्शन के किस चैनल पर शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित होता है ??
- उसका समय क्या निर्धारित है ??
- आकाशवाणी का कार्यक्रम किस किस दिन और कब से कब तक प्रसारित होता है ??
- मानव संपदा कोड क्या है ??
- मानव संपदा पर सबसे अंतिम छुट्टी आपने कब ली थी ??
- प्रधानाध्यापक कुल कितने सीएल वेरीफाई कर सकता है ??
#primary_ka_master, #primarykamaster, #basic_siksha_news, #basic_shiksha_news, #upbasiceduparishad, #job_update, #sarkari_naukari, #politics, #inidan_army, #khabartodays.com,#khabar todays
0 Comments