SCHOOL INSPECTION : निरीक्षण अधिकारियों द्वारा गोरखपुर भ्रमण के दौरान पूछे गए प्रश्न: हो सकता है आगे अपने जनपद या ब्लॉक का नंबर आ जाए

SCHOOL INSPECTION : निरीक्षण अधिकारियों द्वारा गोरखपुर भ्रमण के दौरान पूछे गए प्रश्न: हो सकता है आगे अपने जनपद या ब्लॉक का नंबर आ जाए

 
SCHOOL INSPECTION : निरीक्षण अधिकारियों द्वारा गोरखपुर भ्रमण के दौरान पूछे गए प्रश्न: हो सकता है आगे अपने जनपद या ब्लॉक का नंबर आ जाए

  1.  प्रेरणा सूची और प्रेरणा प्रेरणा तालिका मैं क्या अंतर है ?? (प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका प्रत्येक कक्षा में चस्पा होना चाहिए और भरा भी हो )
  2. व्हाट्सएप्प ग्रुप से कुल कितने बच्चे जुड़े हैं ?? (प्रत्येक क्लास का अलग-अलग ग्रुप होना चाहिए)
  3. व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े कुल अभिभावकों की संख्या कितनी है ??
  4. आपने कुल कितने अभिभावकों को दीक्षा एप लोड करवाया है ?? (उसका रजिस्टर होना चाहिए)
  5.  शारदा क्या है ??
  6.  ड्रॉपआउट क्या है ??
  7.  क्लास में कितने दिन बच्चा नहीं आता है तो उसे ड्रॉपआउट कहते हैं ??
  8.  मोहल्ला क्लास चलाते हैं या नहीं ??
  9.  गांव में जाकर कितने अभिभावकों से प्रत्येक दिन आप संपर्क करते हैं ??
  10.  आपके विद्यालय में लाइब्रेरी है या नहीं ?? (उसमें एनसीईआरटी की बुक होनी चाहिए)
  11.  आपके विद्यालय में वाटर सप्लाई मल्टीपल हैंडवाश है या नहीं ?? (शौचालय में जाकर खुद वाटर सप्लाई चेक किया)
  12. कुल रजिस्टरओं की संख्या कितनी है ??
  13. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए तीनों मॉड्यूल का अध्ययन किया है या नहीं ??
  14. कुल कितनी दक्षता ए निर्धारित हैं ??
  15. आपकी स्कूल का सबसे बेस्ट टीचर कौन है ??
  16. ड्रेस ,बैग, जूता- मोजा स्वेटर और पुस्तक वितरण हुआ है कि नहीं ??( रजिस्टर चेक किया गया उस पर बच्चे अभिभावक एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर होना चाहिए) 
  17. कंपोजिट ग्रांट के पैसे का उपभोग कहां कहां किया और कितना पैसा अवशेष है ??
  18. अभिभावकों को कितने दिन के अंतराल पर बुलाकर बच्चों को होमवर्क देना है ??
  19. शिक्षक डायरी भरी गई है या नहीं ??
  20.  सहज क्या है और किसके लिए निर्धारित है ??
  21.  ई पाठशाला रजिस्टर में दर्ज बच्चों की संख्या कितनी है ?( उसका रजिस्टर चेक किया)
  22.  मिशन प्रेरणा के मुख्य घटक क्या है ??
  23.  बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिया गया है या नहीं ??
  24. वह किस कलर का है और उस पर कैसे चित्र बने हुए हैं ?? (बच्चों को बुलाकर पूछा गया)
  25. . कक्षा 5 के गणित  का प्रेरणा लक्ष्य क्या है ??
  26.  कक्षा 3 के हिंदी का प्रेरणा लक्ष्य क्या है ??
  27. दूरदर्शन के किस चैनल पर शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित होता है ??
  28. उसका समय क्या निर्धारित है ??
  29. आकाशवाणी का कार्यक्रम किस किस दिन और कब से कब तक प्रसारित होता है ??
  30. मानव संपदा कोड क्या है ??
  31. मानव संपदा पर सबसे अंतिम छुट्टी आपने कब ली थी ??
  32. प्रधानाध्यापक कुल कितने सीएल वेरीफाई कर सकता है ??

रसोइयों से भी उनके मान देय के बारे में पूछा गया। अभिभावकों और बच्चों को गेट के बाहर से बुलाकर भी अनेक प्रकार के प्रश्न टीचर से  संबंधित किए और अभिभावकों के समक्ष प्रेरणा लक्ष्य को पढ़कर सुनाया अभिभावकों से दीक्षा एप के बारे में पूछा और उनके मोबाइल भी चेक किए उन्होंने खुद प्रेरणा लक्ष्य की जानकारी दीl
अगले महीने पुनः इन अधिकारियों ने आने की संभावना व्यक्त की।

 

 

#primary_ka_master, #primarykamaster, #basic_siksha_news, #basic_shiksha_news, #upbasiceduparishad, #job_update, #sarkari_naukari, #politics, #inidan_army, #khabartodays.com,#khabar todays
 

Reactions

Post a Comment

0 Comments