SARKARI NAUKARI 2021 : रेलवे भर्ती सेल ने निकाली हैं बंपर नौकरियां

 

SARKARI NAUKARI 2021


रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने अपरेंटिसशिप के लिए 1004 रिक्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां साउथ वेस्टर्न रेलवे के विभिन्न डिविजन/वर्कशॉप/यूनिट के लिए निकाली गई हैं। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। 


9 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं आवेदन

अभ्यर्थी विभिन्न ट्रेड्स के लिए आरआरसी की आधिकारिक  वेबसाइट rrchubli.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के पास आवेदन के लिए 9 जनवरी 2021 तक का मौका है, इसलिए इससे पहले ही सभी अपना आवेदन कर लें। सामान्य वर्ग व ओबीसी को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी व महिला उम्मीदवारों के लिए  कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। 1004 रिक्तियों में से 287 रिक्तियां हुबली डिविजन के लिए, 280 रिक्तियां बेंगलुरु डिवीजन के लिए, 217 कैरिज रिपेयर वर्कशॉप हुबली, 177 रिक्तियां मैशूर डिवीजन और 43 रिक्तियां सेंट्रल वर्कशॉप मैशूर के लिए हैं। अभ्यर्थी इन नौकरियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।


Reactions

Post a Comment

0 Comments