SARKARI NAUKARI 2021 : वनपाल और वनरक्षकों के 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, कल आखिरी तारीख
प्राकृतिक वातावरण के बीच में रहकर सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राजस्थान सरकार के वन विभाग में 1100 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। इन पदों को भरने के लिए आरएसएमएसएसबी (राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग) ने भर्ती अभियान शुरू किया है। आरएसएमएसएसबी की ओर से फॉरेस्टर ( वनपाल ) और फॉरेस्ट गार्ड ( वनरक्षक ) के 1128 पदों भर्ती की जा रही है।
आरएसएमएसएसबी की ओर से गुरुवार को ही इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ाई गई है। अब ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख शुक्रवार, 22 जनवरी, 2021 होगी। आवेदन फीस भी 22 जनवरी, 2021 तक जमा करवाई जा सकती है। योग्य और इच्छुक आवेदक sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वनरक्षक के 1041 पद हैं जबकि वनपाल के 87 पद हैं। वहीं अगर आपके आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि रह जाती है और आपके अनुसार उसमें सुधार करना या उसे बदलना जरूरी है तो आप अब अंतिम तिथि के अगले सात दिनों के अंदर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
फॉरेस्ट गार्ड ( वनरक्षक ) के लिए 10वीं पास
फॉरेस्टर ( वनपाल ) के लिए 12वीं पास
आयु सीमा
फॉरेस्ट गार्ड ( वनरक्षक ) के लिए 18 वर्ष से 24 वर्ष
फॉरेस्टर ( वनपाल ) के लिए 18 वर्ष से 40 वर्ष
उपरोक्त पदों के लिए अधिकतम आयु की गणना 01 जनवरी , 2021 से की जाएगी।
चयन का तरीका
लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होगी
फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के मार्क्स से बनेगी।
वेतनमान
फॉरेस्ट गार्ड- पे मैट्रिक्स लेवल - 4
फॉरेस्टर - पे मैट्रिक्स लेवल - 8
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस - 450 रुपए
नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी/एमबीसी - 350 रुपए
एससी, एसटी - 250 रुपए
#primary_ka_master, #primarykamaster, #basic_siksha_news, #basic_shiksha_news, #upbasiceduparishad, #job_update, #sarkari_naukari, #politics, #inidan_army, #khabartodays.com,#khabar todays
0 Comments