REPUBLIC DAY CEREMONY : सरकारी दफ्तरों में सुबह 8.30 और शिक्षण संस्थानों में 10 बजे होगा ध्वजारोहण

 

गणतंत्र दिवस समारोह पर 26 जनवरी को सरकारी दफ्तरों में सुबह 8.30 बजे और शिक्षण संस्थाओं में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में सांसद, विधायकों और स्वाधीनता संग्राम के सैनानियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्कूलों और दफ्तरों में गणतंत्र का महत्व बताने, राष्ट्रीय एकता-अखंडता और साम्प्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति गठित कर उसमें राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी जाएगी।
 
 
#primary_ka_master, #primarykamaster, #basic_siksha_news, #basic_shiksha_news, #upbasiceduparishad, #job_update, #sarkari_naukari, #politics, #inidan_army, #khabartodays.com,#khabar todays
Reactions

Post a Comment

0 Comments