NEW ORDER : अवकाश की अवधि में भी उठाना होगा फोन

 NEW ORDER : अवकाश की अवधि में भी उठाना होगा फोन

NEW ORDER : अवकाश की अवधि में भी उठाना होगा फोन

समय से सूचनाएं न मिलने के कारण शासन की नाराजगी को देखते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. अमित भारद्वाज ने अवकाश के दिनों में भी फोन कॉल रिसीव कर मांगी गई जरूरी सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. भारद्वाज ने गुरुवार को जारी कार्यालय आदेश में कहा कि अवकाश की अवधि में महाविद्यालयों के प्राचार्य, कार्यवाहक प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी निदेशालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों के फोन कॉल या संदेशों की अनदेखी करते हैं। इस कारण महत्वपूर्ण सूचनाएं शासन को समय से भेजने में कठिनाई होती है। इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने फोन कॉल या संदेशों को तत्काल रिसीव करते हुए मांगी गई सूचनाएं या अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
 
 
 
 
 
#primary_ka_master, #primarykamaster, #basic_siksha_news, #basic_shiksha_news, #upbasiceduparishad, #job_update, #sarkari_naukari, #politics, #inidan_army, #khabartodays.com,#khabar todays
Reactions

Post a Comment

0 Comments