DOWNLOAD EPIC : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी पर होगा ई-एपिक का शुभारंभ, कर सकेंगे डाउनलोड

 DOWNLOAD EPIC : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी पर होगा ई-एपिक का शुभारंभ, कर सकेंगे डाउनलोड

चुनाव आयोग सोमवार को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर मतदाताओं को एक सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद वोटर आइडेंटिटी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण लांच करेंगे। मतदाता इस इलेक्ट्रॉनिक पहचान पत्र को अपने मोबाइल फोन या निजी कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकेंगे।

अधिकारियों ने बताया है कि इस ई-मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रखा जा सकेगा या उसे पीडीएफ फार्मेट में प्रिंट भी किया जा सकेगा। आयोग ने इसका फायदा बताते हुए कहा है कि अभी मतदाता पहचान पत्र को प्रिंट करने और उसे मतदाताओं तक पहुंचाने में समय लगता है। नई सुविधा से मतदाता आसानी से अपना पहचान पत्र हासिल कर पाएंगे। राष्ट्रीय कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद मुख्य अतिथि के रूप में वचरुअल तरीके से हिस्सा लेंगे। केंद्रीय विधि एवं न्याय और संचार व इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद अतिथि होंगे।

DOWNLOAD EPIC : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी पर होगा ई-एपिक का शुभारंभ, कर सकेंगे डाउनलोड


राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन ई-एपिक का शुभारंभ होगा। इसके उपयोग से मतदाताओं को काफी सहूलियत रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 25 जनवरी को होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड (ई-एपिक) का शुभारंभ किया जा रहा है।

DOWNLOAD EPIC : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी पर होगा ई-एपिक का शुभारंभ, कर सकेंगे डाउनलोड


ई-एपिक सामान्य एपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है। इसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यूआर कोड रीडर एप्लीकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाइल पर अथवा कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है।  मतदाता मोबाइल फोन पर स्टोर कर सकते हैं। 

अभियान को आइटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया है। 25 से 31 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2021 के दौरान यूनिक मोबाइल के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं को एपिक डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध होगी। एक फरवरी से सभी मतदाता जिनका मोबाइल नंबर ई-रोल में है, ई-एपिक डाउनलोड कर सकेंगे। या ई-केवाइसी के बाद मतदाता ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं।
 
 
 
#primary_ka_master, #primarykamaster, #basic_siksha_news, #basic_shiksha_news, #upbasiceduparishad, #job_update, #sarkari_naukari, #politics, #inidan_army, #khabartodays.com,#khabar todays
 
Reactions

Post a Comment

0 Comments