BRC TRAINING SPECIAL : शिक्षक प्रशिक्षण से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना

 BRC TRAINING SPECIAL : शिक्षक प्रशिक्षण से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना

BRC TRAINING SPECIAL : शिक्षक प्रशिक्षण से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना

 

सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कृपया ध्यान दें- 

💥 शिक्षक प्रशिक्षण से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना- 

आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्तपुस्तिका, प्रिंटरिच मैटेरियल्स एवं मैथ किट पर आधारित प्राथमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा। तत्सम्बन्धी विस्तृत दिशानिर्देश एवं बजट संलग्न है- 

💥प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 फरवरी से 28 फरवरी 2021 के मध्य संबंधित BRC पर आयोजित किया जाएगा । 
 
💥 राज्य परियोजना कार्यालय एवं सीमैट प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षित सन्दर्भदाताओं द्वारा सत्रों का संचालन संलग्न समय सारणी के अनुसार किया जायेगा।

💥  Classroom Transformation एवं बच्चों में लर्निंग आउटकम की प्राप्ति हेतु यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा । अतः प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों की प्रतिभागिता समय सुनिश्चित किया जाये।

💥 आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्तपुस्तिका, प्रिंटरिच मैटेरियल्स एवं मैथ किट प्रभावी कक्षा शिक्षण का हृदय है। अतः गुणवत्ता के साथ प्रशिक्षण का संचालन सुनिश्चित किया जाये।

💥 उक्त प्रशिक्षण का राज्य स्तर से ऑनलाइन/ऑफलाइन मॉनिटरिंग किया जायेगा , लापरवाही पाये जाने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। 

अतः प्रशिक्षण के संचालन हेतु BRC स्तर पर विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए एवं संलग्न दिशानिर्देश के अनुसार शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समयान्तर्गत संचालन सुनिश्चित किया जाये।

आज्ञा से,

 महानिदेशक 
 स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
 
 
 
#primary_ka_master, #primarykamaster, #basic_siksha_news, #basic_shiksha_news, #upbasiceduparishad, #job_update, #sarkari_naukari, #politics, #inidan_army, #khabartodays.com,#khabar todays
Reactions

Post a Comment

0 Comments