UP BASIC HOLIDAY LIST 2021 : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2021 की सार्वजनिक अवकाश तालिका जारी,कम की गयी कई छुट्टियाँ,विद्यालय समय बढ़ाया,ग्रीष्मावकाश भी बदला
इस साल 2021 के दौरान स्कूलों में 30 दिन छुट्टी रहेगी, जबकि पांच दिन विशेष दिवस पर स्कूल खुलेंगे, सिर्फ पढ़ाई नहीं होगी। पहली अप्रैल से 30 सितंबर तक पढ़ाई में एक घंटे की बढ़ोतरी हुई है, पहले स्कूल आठ से एक बजे तक चलते थे, अब आठ से दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे। वहीं ग्रीष्मावकाश में कटौती हुई है, जबकि शीतकालीन अवकाश शुरू किया गया है। दीपावली पर स्कूलों में चार दिन अवकाश रहेगा।
ग्रीष्म व शीतकालीन अवकाश
स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा, वहीं 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। पहले सिर्फ 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश होता रहा है।
बदला समय
एक अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूल सुबह आठ से दो बजे तक खुलेंगे। पहले स्कूल सिर्फ एक बजे तक खुलते रहे हैं। वहीं, एक अक्टूबर से 31 मार्च तक पूर्व की तरह सुबह नौ से अपरान्ह तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे।
रविवार को पड़ रहे ये त्योहार
परिषद की ओर से घोषित कई अवकाश रविवार को ही पड़ रहे हैं। इसमें पहला अवकाश होलिका दहन का है। दूसरा संत महावीर जयंती, तीसरा स्वतंत्रता दिवस, चौथा रक्षाबंधन व पांचवां सरदार पटेल जयंती का है। वहीं, गणतंत्र दिवस, संत रविदास जयंती, डा.भीमराव आंबेडकर जन्म दिवस, स्वतंत्रता दिवस और महात्मा गांधी जयंती पर शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। शिक्षक व छात्र स्कूल में उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम व गोष्ठी में उपस्थित रहेंगे।
0 Comments