AGRA METRO : मेट्रो से क्या होगा फायदा? आगरावासियों के तरह-तरह के सवाल
मेट्रो से क्या होगा फायदा? आगरावासियों के तरह-तरह के सवाल…यूपी मेट्रो ने वीडियो के जरिए दिए जवाब
यूपीएमआरसी ने किया ट्वीट
आगरा में मेट्रो का काम शुरू हो चुका है. फिलहाल आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित पूर्वी गेट पर मेट्रो का तेजी से काम चल रहा है. जब से आगरा में मेट्रो को लेकर शुरूआत हुई है तब से आगरावासियों के इसको लेकर तरह-तरह से सवाल मन में पैदा हुए हैं. वो जानना चाहते हैं कि आखिर मेट्रो से हमें क्या फायदा होगा. ऐसे में यूपी मेट्रो रेल काॅरपोरेशन ने ट्वीट के माध्यम से लोगों के सवालों का जवाब दिया है. यूपीएमआरसी ने वीडियो पोस्ट किया है और बताया है कि आगरा में मेट्रो चलने से उनका क्या फायदा होगा.
जाम और प्रदूषण से ताजनगरी को निजात दिलाने के लिए मेट्रो निर्माण का काम आरंभ हो चुका है
— Uttar Pradesh Metro Rail Corporation (@OfficialUPMetro) January 27, 2021
आइए जानते हैं मेट्रो के आने के बाद आगरावासियों की जिंदगी किस तरह बदल जाएगी@Secretary_MoHUA @MoHUA_India @CMOfficeUP @UPGovt https://t.co/fMeTjq0er2#UPMetro:साकारहोतेसपने#AgraMetro pic.twitter.com/CkAlGvdywh
बताया-जाम से आजादी, पाॅल्यूशन में कमी और समय की भी होगी बचत
वीडियो एक कार्टून फिल्म को प्रदर्शित करता है जिसमें जाम में फंसे पिता को देखते हुए स्कूटर पर पीछे बैठा बच्चा कहता है कि पापा कल मैंने देखा कि आगरा में मेट्रो का काम चल रहा है. इससे आगरा के लोगों को क्या फायदा होगा. इसमें स्कूटर चला रहे बच्चे के पिता कहते हैं कि फायदा बहुत होगा.
जाम से आजादी, पाॅल्यूशन में कमी और समय की भी बचत होगी. इस पर बच्चा कहता है कि- वो कैसे. इस पर पिता कहते हैं कि-बेटा जैसे हम बिजलीघर से तुम्हारे चाचा के घर सिकंदरा जाते हैं तो हमें लगभग एक घंटा लग जाता है. इस पर बच्चा कहता है कि हां पापा और जाम से परेशानी भी बहुत होती है. इस पर पिता कहते हैं कि बेटा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा
मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद हम केवल 15 से 20 मिनट में बिजलीघर से सिकंदरा पहुंच जाएंगे और वो भी बिना जाम और पाॅल्युशन के. इस पर बच्चा कहता है कि-अरे वाह फिर तो हम रोज आगरा मेट्रो से ही ट्रेवल करेंगे.
0 Comments