UP BOARD: छठी से आठवीं तक कक्षाएं संचालन के बारे में 21 दिसम्बर तक मांगी गयी जानकारी

 

यूपी बोर्ड: छठी से आठवीं तक कक्षाएं संचालन के बारे में 21 दिसम्बर तक मांगी गयी जानकारी

जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों को भी खोले जाने के बारे में मांगी गई आख्या

प्रयागराज। यूपी बोर्ड सचिव ने कोविड-19 के चलते बंद चल रहे सभी बोर्ड के स्कूलों के बारे में प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों से रिपोर्ट मांगी है। 

सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 19 अक्तूबर से नौवीं व बारहवीं तक के विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर अब बोर्ड सचिव की ओर से छठीं से आठवीं कक्षा के संचालन के बारे में संयुक्त शिक्षा निदेशकों से रिपोर्ट मांगी गई है। 

सचिव की ओर से भेजे पत्र में आवासीय विद्यालयों जैसे जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों को भी खोले जाने के बारे में आख्या मांगी गई है। इस बारे में 21 दिसंबर तक रिपोर्ट भेजी जानी है। 
Reactions

Post a Comment

0 Comments