Sarkari Naukri 2021: नए साल की 10 नई नौकरियां जो कर रही हैं आपका इंतजार

 

Sarkari Naukari 2021

उत्तर प्रदेश में 50 हजार पदों पर होंगी बंपर भर्तियां  : 

UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) वर्ष 2021 में 50 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। आयोग के पास 40 हजार के करीब खाली पदों पर भर्ती संबंधी प्रस्ताव आ चुके हैं। कुछ और विभागों से 10 हजार से अधिक संशोधित प्रस्ताव मंगवाए गए हैं। आयोग नए साल में सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराएगा और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आवेदन लेगा। प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल 2021 में कराने की तैयारी की जा रही है जबकि मुख्य परीक्षा मई तक कराकर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।

पदों का विवरण - 

लेखपाल                        7882

बेसिक शिक्षा                   1055

माध्यमिक शिक्षा                500

विभिन्न विभागों में लिपिक  7000

लेखा परीक्षक                  1303

ग्राम्य विकास                  1658

परिवार कल्याण               9222

बाल विकास पुष्टाहार        3448

नगर निकाय                    383


इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में कई पदों पर भर्तियां : 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। ये भर्तियां इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्निकल अटेंडेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए हो रही हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर, 2020 से शुूरू हो चुकी है। इन पदों पर नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि आपको आगे की स्लाइड्स में दिया जा रहा है। 

महत्वपूर्ण तिथियां : 

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 22 दिसंबर, 2020

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2021

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : 29 जनवरी, 2021

परीक्षा की तिथि : 14 फरवरी, 2021


यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता की बंपर नौकरियां : 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा सूबे के राजकीय इंटर कॉलेजों में विभिन्न विषयों के प्रवक्ता के रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी प्रवक्ता पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी, 2021 है। हालांकि, ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी ही है। इन पदों पर चयन मुख्य परीक्षा के जरिए होगा। 21 साल से लेकर 40 साल तक के अभ्यर्थी विभिन्न विषय के प्रवक्ता पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। 


भारतीय डाक में 4000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां : 

भारतीय डाक विभाग के तहत गुजरात और कर्नाटक पोस्टल सर्कल में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। ये भर्तियां ग्रामीण डाक सेवकों के रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गईं हैं। रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2021 है। नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, कैसे करें आवेदन, पदों का विवरण आदि आप यहां क्लिक कर विस्तृत जानकारी पा सकते हैं। कुल पदों की संख्या 4269 है। इनमें से गुजरात में ग्रामीण डाक सेवक के 1826 पद हैं तथा कर्नाटक में ग्रामीण डाक सेवक के 2443 पद खाली हैं। 

SBI मैनेजर से लेकर स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती : 

भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) पदों की नियमित भर्तियां होनी हैं, जिनके लिए अधिसूचना जारी की गई थी। ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया 11 जनवरी, 2021 तक चलेगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers के जरिए इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जल्द ही इन विभिन्न पदों की रिक्तियों के लिए परीक्षा तारीख और प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख की जानकारी दी जाएगी।


पंजाब में नायब तहसीलदार के 75 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू : 

पंजाब लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के 75 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंजाब में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के साथ पंजाब लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ppsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नायब तहसीलदार की भर्ती के लिए आवेदन शुक्रवार, 18 दिसंबर, 2020 से शुरू हो चुके हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 08 जनवरी, 2021 है।


इंटेलिजेंस ब्यूरो में दो हजार पदों पर निकली भर्ती :

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) यानी खुफिया विभाग में दो हजार पदों पर भर्ती निकली है। यहां असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO)-ग्रेड--II/एग्जीक्यूटिव के 2,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.mha.gov.in/ पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 09 जनवरी, 2021 है। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब प्रतिमाह 44,900 से 1,42,400 रुपए तक का वेतन मिलेगा।


इलाहाबाद हाईकोर्ट में 98 पदों पर भर्ती शुरू :

इलाहाबाद उच्च न्यायालय, प्रयागराज ने 98 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा मांगे गए आवेदन जिला अदालतों में जज भर्ती के लिए हैं। उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश हायर जुडिशियल सर्विस (यूपी एचजेएस सीधी भर्ती 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 98 पदों में से 45 पद अनारक्षित हैं। आवेदकों की आयु सीमा 01 जनवरी, 2021 को 35 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं, शैक्षणिक योग्यता में एलएलबी के साथ ही नियमित वकील के तौर पर कम से कम सात वर्ष का अनुभव होना जरूरी है। पात्र उम्मीदवार www.allahabadhighcourt.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी, 2021 से शुरू होंगे। आवेदन विंडो 19 फरवरी तक खुली रहेगी। 


आईआईटी, भुवनेश्वर में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियां :

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भुवनेश्वर ने विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यहां जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन, जूनियर लैबोरेट्री असिस्टेंट, वेब डेवेलपर, प्रोग्रामर, सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर और नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर सहित 32 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। अभ्यर्थी iitbbs.ac.in के जरिए इन पदों पर 15 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क 500 रुपये का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा।


रेलवे भर्ती सेल ने निकाली हैं बंपर नौकरियां : 

रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने अप्रेंटिसशिप के लिए 1,004 रिक्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां साउथ वेस्टर्न रेलवे के विभिन्न डिवीजन/वर्कशॉप/यूनिट के लिए निकाली गई हैं। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी विभिन्न ट्रेड्स के लिए आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के पास आवेदन के लिए 9 जनवरी 2021 तक का मौका है। 1,004 रिक्तियों में से 287 रिक्तियां हुबली डिवीजन के लिए, 280 रिक्तियां बेंगलुरु डिवीजन के लिए, 217 कैरिज रिपेयर वर्कशॉप हुबली, 177 रिक्तियां मैसूर डिवीजन और 43 रिक्तियां सेंट्रल वर्कशॉप मैसूर के लिए हैं।


Reactions

Post a Comment

0 Comments