Delhi में सरकारी नौकरी, आवेदन का आखिरी मौका कल
दिल्ली शेल्टर बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानि 23 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो रही है। 18 से 27 वर्ष के युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए आपको किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा और किसी लिखित परीक्षा का सामना भी नहीं करना होगा। केवल शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर ही चयन होगा।
ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरियां
आईसीजी (Indian Coast Guard) ने असिस्टेंट कमांडेंट के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्रेजुएट की डिग्री वाले इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि आवेदन लिंक केवल 21 से 27 दिसंबर, 2020 तक ही सक्रिय रहेगा। आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं देना होगा। इस नौकरी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें।
190000 तक सैलरी पर NTPC दिल्ली में करें सरकारी नौकरी
एनटीपीसी दिल्ली में कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2020 से शुरू हो गई है। ये भर्तियां सर्वेयर समेत कई पदों के लिए हो रही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
LIC में 14 लाख तक मिलेगा सैलरी पैकेजल, करें आवेदन
LICHFL: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी और असिस्टेंट मैनेजर के कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इस नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन केवल मेरिट के आधार पर होगा और आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं देना। यदि आपने कंप्यूटर साइंस से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो तुरंत आवेदन करेें।
कोचिन शिपयार्ड वैकेंसी 2021, 31 दिसंबर तक आवेदन का मौका
Cochin Shipyard में ऑफिसर के कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस नौकरी के लिए 60,000 तक पदानुसार सैलरी भी निर्धारित की गई है। खास बात यह है कि उम्मीदवारों का चयन केवल एक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें और नीचे दिए लिंक से तुरंत आवेदन करें।
0 Comments