Pension Latest Update - पेंशनर इस नोटिस को जरूर पढ़ें वरना खाली हो जाएगा बैंक खाता
एक ओर जहां लोग लॉकडाउन में अपने घरों में कैद है तो दूसरी ओर ठग खुराफात करने से बाज नहीं आ रहे हैं। घर बैठे लोगों के खाते से रुपए साफ कर रहे हैं। बड़ौत में एक ठग ने रिटायर्ड हेड कांस्टेबल के बैंक खाते से दो दिन में 8.50 लाख रुपए साफ कर दिए हैं। शहर स्थित न्य साकेत कालोनी, बिनौली रोड निवासी रिटायर्ड हेड कांस्टेबल सुरेशपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उनके मोबाइल पर नंबर पर एक अनजान कॉल आई थी और उनके साथ ठगी की गई।
पेंशन बनाने के नाम पर ठगा
कॉलर ने स्वयं को सहारनपुर ट्रेजरी का एकाउटेंट बताकर उनसे तीन माह की पेंशन रुकने की बात कही और अपना नाम अमित वर्मा बताते हुए कहा कि मुझे पता है कि आप 31 दिसंबर-19 को रिटायर्ड हो गए हैं और तुम्हारी पेंशन बनानी है। मेरे पास तुम्हारा पूरा डाटा है। बस पासबुक की कॉपी नहीं है। व्हाट्एप पर पासबुक की कॉपी भेज दो, अन्यथा पासबुक का सीआइएफ नंबर बता दो। सुरेशपाल ने बताया कि यह नंबर बताने से मना कर दिया तो कॉलर ने कहा कि एक बार वेरिफाई तो करना ही पड़ता है।
0 Comments