LIVE : किसान आंदोलनः चार घंटे से बंद है दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, आसपास के सभी रास्तों पर जाम

 

कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के बीच किसानों का आंदोलन आज 27वें दिन में प्रवेश कर चुका है। दिल्ली की हाड़ कंपा देने वाली इस सर्दी से बचने के लिए आंदोलनरत किसान अलाव आदि का सहारा ले रहे हैं। वहीं किसानों की रिले भूख हड़ताल जो सोमवार से शुरू हुई है, मंगलवार को भी जारी है। आंदोलन के चलते आज भी दिल्ली की कई सीमाएं और रास्ते बंद हैं।

रामेश्वर चौधरी को एनसीआर भाकियू भानु का अध्यक्ष घोषित किया

भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी ने कल रामेश्वर चौधरी को एनसीआर अध्यक्ष घोषित किया है। नोएडा में स्वागत समारोह के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी ने संगठन विस्तार के तहत यह घोषणा की और कहा कि आज जिस प्रकार से किसान व मजदूर के साथ अन्याय हो रहा है ऐसे में एनसीआर क्षेत्र में भी भारतीय किसान यूनियन मजबूती के साथ अपनी कार्यकारिणी गठित कर लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्षरत रहेगी। साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष आईटी व मीडिया प्रकोष्ठ के पी सिंह ठेनुआ व अन्य भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। आज वह 11 सदस्य क्रमिक भूख हड़ताल टीम के साथ भूख हड़ताल पर चिल्ला बॉर्डर पर भी बैठे। 

कई रास्ते बंद

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बंद होने से दिल्ली से यूपी और यूपी से दिल्ली जाने वाले तमाम रास्तों पर लंबा जाम लग गया है। जानकारी के अनुसार भोपरा बॉर्डर, ज्ञानी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, कौशांबी, वैशाली और लिंक रोड आदि सभी रास्तों पर लंबा जाम लगा हुआ है। लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में घंटों लग रहे हैं।

महामाया फ्लाईओवर पर किसानों को रोकने के लिए फोर्स तैनात

महामाया फ्लाईओवर पर ग्रेटर नोएडा से आ रहे किसानों को रोकने के लिए फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि जब से किसान आंदोलन चल रहा है, कई राज्यों के किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं लेकिन इनमें से कई को सुरक्षाबल रास्ते में ही रोककर वापस भेज देते हैं या फिर उन्हें हिरासत में ले लिया जाता है।

देहरादूनः  किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर विधायकों ने गन्ना लेकर किया प्रदर्शन

एक ओर जहां सरकार गन्ना किसानों को सब्सिडी के माध्यम से राहत देने की बात कह रही है, वहीं आज उत्तराखंड में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए विधानसभा के बाहर विधायकों ने प्रदर्शन किया। सत्र के दूसरे दिन गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर विपक्ष के विधायकों ने गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन, ममता राकेश, फुरकान अहमद, आदेश चौहान, मनोज रावत, हरीश धामी ने गन्ना लेकर विधानसभा में जाने का प्रयास किया, लेकिन मुख्य गेट पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान विधायकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई।

हमें कृषि मंत्री से बैठक का कोई निमंत्रण नहीं मिला है- राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जो गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं, उन्होंने कहा- हमें कृषि मंत्री से अभी तक बैठक का कोई निमंत्रण नहीं मिला है। किसानों ने निर्णय लिया है कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक वे वापस नहीं जाएंगे। सभी मुद्दों को हल करने में एक महीने से अधिक समय लगेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments