जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया है। इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही आतंकियों की तलाश में इलाकी की घेराबंदी कर दी गई है।
बता दें कि आतंकियों ने सीआरपीएफ की 115वीं बटालियन को निशाना बनाते हुए हमला किया। हमले में तीन जवान घायल हुए। गनीमत रही कि जवानों को मामूली चोटें ही आई हैं। गांदरबल के एसएसपी खलील पोसवाल ने कहा कि इस आतंकी हमले में तीन जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं।
0 Comments