J&K TERRORIST ENCOUNTER : बारामुला मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकियों का किया खात्मा, मुठभेड़ जारी

J&K TERRORIST ENCOUNTER

 जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के वानीगम क्रीरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों में एक शीर्ष कमांडर भी शामिल है।

बता दें कि सुरक्षाबलों को क्रीरी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। 

सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों की पहचान पाकिस्तान के अबरार उर्फ लंगू और सोपोर के अमीर सिराज के रूप में हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बता दें कि आमिर इस साल 24 जून को लापता हो गया था।


पुलवामा में बड़े आतंकी मॉड्यूल का हुआ था भंडाफोड़

इससे पहले बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में ग्रेनेड फेंकने की घटनाओं में शामिल छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए थे।

पुलिस के अनुसार, यह सभी आरोपी त्राल क्षेत्र और संगरिया इलाके में ग्रेनेड हमले और लूटपाट की घटनाओं में शामिल थे। पकड़े गए सभी आतंकी मददगार अपने पाकिस्तानी आकाओं के संपर्क में थे और हाल के दिनों में सुरक्षा बलों को ग्रेनेड हमलों से निशाना बनाया था। गिरफ्तार आरोपी त्राल इलाके में उपचुनाव के खतरे के पोस्टर चिपकाने में शामिल रहे थे। 

इनकी पहचान एजाज अहमद भट, मोहम्मद अमीन खान, एस हंडोरा, समीर अहमद लोन, रफीक अहमद खान के रूप में हुई। ये सभी त्राल के रहने वाले हैं जबकि सुहैल अहमद भट अवंतीपोरा का निवासी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments