देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप एक तरफ कम नहीं हुआ है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों का चलन भी बड़ी तेजी से बढ़ा है. रोजाना कई तरह की खबरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होती हैं. ए खबरें कई बार गलत साबित होती हैं. यही कारण है कि पीआईबी की तरफ से समय-समय पर ऐसी खबरों के बारें में सच बताया जाता है जिससे लोग भ्रमित न हो. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार (Modi Govt) 'विधवा महिला समृद्धि योजना' के तहत सभी विधवा महिलाओं के बैंक खाते में 5 लाख रुपये की नकद राशि एवं फ्री सिलाई मशीन दे रही है. हालांकि पीआईबी ने जांच कर इसे फेक बताया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार 'विधवा महिला समृद्धि योजना' के तहत सभी विधवा महिलाओं के बैंक खाते में 5 लाख रुपये की नकद राशि एवं फ्री सिलाई मशीन दे रही है. हालांकि पीआईबी ने जांच के बाद कहा कि यह फर्जी दावा है. केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है
PIB फैक्ट चेक का ट्वीट-
0 Comments