EHRMS : प्रधानाध्यपक/इंचार्ज द्वारा अवकाश स्वीकृत किए जाने के संबंध में

 

EHRMS

मानव सम्पदा पोर्टल से छुट्टियां कैसे Approve, Reject अथवा forward करें?👇🏻👇🏻

1✅.सबसे पहले अपनी मानव सम्पदा id को लॉगिन करेंगे।

2. ✅Leave module पर क्लिक करें   फिर other leave पर जाएं

3.✅ Other leave में view pending request पर जाएं, यहां आपको भेजी गयी छुट्टियां दिखाई देंगी।

4.✅भेजी गयी छुट्टी के सामने Edit का ऑप्शन show होगा उस पर क्लिक करें।

5.✅इसके उपरांत दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Take Action दूसरा Reason if any.

6.✅ Take action में छुट्टी को Approve, Reject, Forward के ऑप्शन होंगे।

अगर आप छुट्टी Reject करते हैं तो Reason if any में स्पष्ट कारण भरेंगे।

7.✅ Approve या Reject की गयी सभी छुट्टियां Disposed leaves में दिखाई देंगीं।


Note-👉 सभी प्रधानाध्यापक उक्त प्रक्रिया को अच्छे से पढ़ लें और समझ ले ,अप्रूवल/रिजेक्शन का डेमो कर लें कि विद्यालय के स0अ0, की छुट्टी कैसे अप्रूव करनी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments