राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी की बंपर भर्तियां निकाली हैं। बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 का पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। पटवारी भर्ती परीक्षा छह चरणों में होगी। परीक्षा 10 जनवरी, 17 जनवरी और 24 जनवरी 2021 को होगी। परीक्षा का आयोजन सुबह और दोपहर दो पालियों में होगा।
4421 रिक्तियों के लिए होगी नियुक्ति
इन परीक्षाओं के जरिए कुल 4421 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए होगा। परीक्षा कार्यक्रम परीक्षार्थियों के नाम के पहले अक्षर के अनुसार जारी किया गया है।
जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड
इन परीक्षाओं के लिए अभी अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ है। बोर्ड जल्द ही प्रवेश पत्र जारी करेगा। अपने आवेदन पत्र में अभ्यर्थी ने नाम का जो पहला अल्फाबेट लिखा है, उसी के हिसाब से उसकी परीक्षा तारीख तय की गई है। इन पदों पर चयन होने वाले अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए विस्तृत शेड्यूल देख सकते हैं। चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को भत्ते के साथ 20,800 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
0 Comments