14 दिसंबर यानि आज से ठीक एक हफ्ते बाद बड़े लेन देन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली RTGS (Real Time Gross Settlement) सुविधा 24 घंटे और 7 दिन काम करने लगेगी. रिजर्व बैंक ने इसका ऐलान हाल ही में किया था. ये डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की दिशा में फायदेमंद कदम है.
फिलहाल RTGS सिस्टम हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को छोड़ हफ्ते के सभी कार्य दिवसों (Working Days) में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक काम करता है. RTGS सिस्टम के तहत 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा की धनराशि का लेन-देन होता है
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की समीक्षा के दौरान कई ऐलान किए. RTGS सिस्टम को लेकर उन्होंने कहा कि यह तय किया गया है कि RTGS सिस्टम को साल भर 365 दिन 24 घंटे उपलब्ध कराया जाए और इसकी शुरुआत 14 दिसंबर 2020 की मध्यरात्रि 00:30 बजे से हो जाएगी.
RTGS के पहले एक दूसरा पेमेंट सिस्टम NEFT पहले ही 24 घंटे अपनी सेवाएं देता है. RBI ने पेमेंट सिस्टम चलाने वाली कंपनियो को लॉन्ग टर्म आधार पर लाइसेंस देने का भी फैसला किया है. कंपनियों से कहा गया है कि आवेदन को खारिज किए जाने या लाइसेंस वापस लिए जाने के एक साल बाद फिर से लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकती हैं.
0 Comments